Exclusive

randomposts

Real Estate News Episode 10

 नमस्कार आपका स्वागत है propman यूट्यूब चैनल पर हर हफ्ते की तरह आज इस वीडियो में रियल एस्टेट से जुडी हुई खास ख़बरों के बारे में चर्चा करेंगे मेरा नाम पंकज भारद्वाज है चलिए नजर डालते हैं ख़बरों पर 

1. YEIDA Announces Group Housing Plots Scheme 

2013 के बाद एक बार फिर से यमुना प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स की स्कीम निकालने जा रहा है और फरबरी लास्ट तक इस योजना के लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है इस योजना में सेक्टर 22 डी में 45 हजार से 60 हजार वर्गमीटर के कुल तीन भूखंड होंगे इस योजना में भूखंड के एकमुश्त भुगतान की शर्त रखी जाएगी CEO के approval के बाद इस योजना को लांच कर दिया जायेगा ACEO मोनिका रानी ने बताया की इस योजना को बोर्ड अपनी स्वीकृति दे चूका है। 


2. YEIDA Announces Land Rate Hikes For Areas Near Noida Airport

20 फरबरी को लखनऊ में यमुना प्राधिकरण की 76वीं बोर्ड मीटिंग हुई प्राधिकरण चेयरमैन अरविन्द कुमार ने मीटिंग की अध्यक्षता की बोर्ड मीटिंग में आवंटन दरों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी रेजिडेंशियल केटेगरी में करीब 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीँ इंडस्ट्रियल में 40 प्रतिशत की अधिकतम बढ़ोतरी हुई प्रचलित योजनाओ के साथ साथ आगामी योजनाओ पर भी ये वृद्धि लागु होगी यानि की जो योजनाएं 28 फरबरी को समाप्त होंगी उन्हें भी नयी दरों पर ही भूखंड का आवंटन होगा। 


3. MahaRERA slashes registration fees for sole proprietary real estate Agent

MahaRERA ने sole proprietor real estate agents के रजिस्ट्रशन फीस को एक लाख से घटाकर 10000 कर दिया है और Partnership firms के लिए रजिस्ट्रशन शुल्क अभी भी एक लाख रूपये ही रहेगा MahaRERA ने ये बदलाव काफी रियल एस्टेट एजेंट्स की मांग के बाद किया MahaRERA ने 20 फरवरी को आदेश जारी किया पूरी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं https://bit.ly/3Esc476

4. Noida Authority Commercial Builder Plots Scheme 

नॉएडा अथॉरिटी ने अलग अलग 10 सेक्टरों में 14 commercial builder plots के लिए स्कीम लांच की है और इसके लिए 20 फरबरी से आवेदन भी शुरू हो गए है अधिकारीयों ने बताया है की इन प्लॉट्स का allotment इ ऑक्शन के द्वारा होगा इस योजना के अंतर्गत 871 sqm से लेकर 51,417 sqm तक के प्लाट रहेंगे अधिकारीयों ने बताया कि ये Commercial Plots 10 विभिन्न सेक्टरों में स्थित हैं, जिनमें सेक्टर 32, 35, 40, 50, 94, 96, 108, 124, 132 और सेक्टर 135 शामिल हैं इस योजना के लिए  रजिस्ट्रशन की लास्ट डेट 13 मार्च है पूरी जानकारी के सोर्स लिंक डीस्क्रिप्शन में दिए गए हैं https://bit.ly/3IK8RlX

5. CRC Group Will Invest 810 crores in Noida 

नॉएडा based रियल एस्टेट डेवलपर CRC Group ने बताया की वे नॉएडा में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने के लिए 810 करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेंगे, कंपनी ने पहले से ही उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 9000 लोगों को रोजगार देने के लिए mou sign कर लिया है, कंपनी के संस्थापक और सीईओ कुणाल भल्ला ने संवाददाताओं से कहा, हमने Grade-A integrated IT/ITeS commerical project बनाने के लिए सेक्टर 140 ए, नोएडा में 11.16 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है और इस प्रोजेक्ट में 12 lakh square feet एरिया में ऑफिस स्पेस, 3 lakh square feet में रिटेल एरिया, और एक लाख square feet में service apartments बनाये जायेंगे। 

6. Bhumika Group Will Invest 350 crores in Udaipur  

Realty firm Bhumika Group उदयपुर में एक प्रोजेक्ट बनाने के लिए 350 करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेगी जिसमे एक मॉल , ऑफिस स्पेस, हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट भी होगा ये प्रोजेक्ट कंपनी के पहले से चल रहे Urban Square Mall का दूसरा Phase होगा इसमें 3 lakh sqft में रिटेल एरिया, 2.5 lakh sqft में ऑफिस स्पेस और 200-room का एक होटल develop किया जायेगा। 

7. Real estate institute launched

रियल एस्टेट डेवलपर बॉडी क्रेडाई और शिवालिक ग्रुप ने अहमदाबाद में Shivalik Institute of Real Estate लांच कर दिया है जो उद्योग के लिए प्रतिभा तैयार करने के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र में अनुभव-आधारित शिक्षा प्रदान करेगा ये संसथान 42 दिन का certification program शुरू करेगा, क्रेडाई अहमदाबाद के प्रेसिडेंट तेजस जोशी ने कहा, 'हमारे पास करीब 1,200 सदस्य हैं और उनके बच्चों के अलावा नए प्रोफेशनल्स को भी इस संस्थान के जरिए रियल एस्टेट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। रियल एस्टेट कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है और यह कोर्स उद्योग के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्यबल तैयार करेगा। शिवालिक ग्रुप के एमडी चित्रक शाह ने कहा, "शुरुआत में, संस्थान रियल एस्टेट में प्रमाणन कार्यक्रम 'जर्नी ऑफ रियल एस्टेट' की पेशकश कर रहा है।

42 दिन के इस कोर्स के पाठ्यक्रम में entrepreneurship और project viability, land, revenue और GDCR rules, project planning, RERA, construction management, finance, tax compliance और cash flow, sales and marketing, legal and documentation, HR compliance, and possession and BU permission के बारे में पढ़ाया जायेगा। 


8. LAUNCH OF 'FUND CITY'

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) ने आगामी NAREDCO फाइनेंस कॉन्क्लेव के मौके पर 'फंड सिटी' का अनावरण करने की घोषणा की। फंड सिटी फंड हाउस, बैंक, विशेष फंड और अन्य वित्तीय संस्थानों का एक संघ है। फंड सिटी भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र की financial आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए NAREDCO के साथ साझेदारी में काम करेगा। फंड सिटी का मुख्य उद्देश्य देश में रियल एस्टेट विकास के सभी क्षेत्रों में रुकी हुई और नई रियल एस्टेट projects की फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करना है। फंड सिटी में निवेश बैंकर और सलाहकार भी शामिल हैं जो इन रुके हुए या नए प्रोजेक्ट फंडिंग के प्रसंस्करण में विश्लेषण और सहायता करेंगे। और जानकरी डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से मिल जाएगी https://bit.ly/3KwCFUH


9. Signature Global launches three independent floor projects in Gurugram

सिग्नेचर ग्लोबल ने गुड़गांव में तीन इंडिपेंडेंट फ्लोर प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की घोसणा की है ये प्रीमियम luxurious प्रोजेट 17.3 acres में बनाया जायेगा और इसमें 2 bhk और 3 bhk के करीब 996 units बनने की उम्मीद है अगर बात करें प्राइस की तो  2 बीएचके independent floor की कीमत 77 लाख रुपये से शुरू होती है और 3 बीएचके independent floor की कीमत 97 लाख रुपये से 1.18 करोड़ रुपये के बीच है। अधिक जानकारी डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं https://bit.ly/3SmYGqK

10. Tescon Green acquires 4003 sq. meter land parcel in Navi Mumbai

Tescon Green ने नवी मुंबई में कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने के लिए 4003 square मीटर जमीन को acquire करने की घोसणा की है टेस्कॉन ग्रीन ने 3 साल के भीतर प्रोजेक्ट को डेवेलोप करने की योजना बनाई है और कुल निवेश 175 करोड़ रुपये से अधिक होगा, जो वास्तुशिल्प योजनाओं को अंतिम रूप देने और आवश्यक अनुमोदन के अधीन होगा। 

और इसी के साथ आज का ये न्यूज़ एपिसोड यहीं समाप्त होता है उम्मीद है की आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा वीडियो को लाइक शेयर और चैनल को सब्सक्राइब कर लेना, इस वीडियो को पूरा देखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 



No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.