Exclusive

randomposts

Real Estate News Episode 6

नमस्कार साथियों में पंकज भरद्वाज एक बार फिर से आप सभी का स्वागत करता हूँ PROPMAN पर और जैसा की आप सभी जानते हैं की हर शनिवार इस चैनल पर हम रियल एस्टेट न्यूज़ की वीडियो डालते हैं और आज इस सीरीज का ये छठा वीडियो है तो अगर आप भी देश और दुनिया की रियल एस्टेट से जुडी ख़बरों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को ध्यान से देखें और चैनल को अभी सब्सक्राइब कर लें तो चलिए नजर डालते हैं रियल एस्टेट से जुडी खुश खा ख़बरों पर। 

1 MAHARERA Will Inspect Projects 
महाराष्ट्र रेरा की सूचीबद्ध टीम फरबरी से उन साइट्स का दौरा करेगा जिनको डेवेलपर्स ने खर्च की तुलना में प्रोजेक्ट की लागत को बहुत ज्यादा बताया है इस टीम में बहुत से विशेस्यज्ञ शामिल होंगे जैसे की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कमिश्नर और Insolvency and Bankruptcy Board of India. इंस्पेक्शन lapsed projects के साथ शुरू होगा उसके बाद अन्य शिकायतों पर ध्यान दिया जायेगा। https://bit.ly/3ZVslLf

2 MHADA 3BHK flats in Mumbai with EV parking
इतिहास में पहली MHADA बार प्रीमियम amenities के फ्लैट्स देने जा रहा है और इस बार इन फ्लैट्स की तुलना प्राइवेट बिल्डर्स से की जा सकती है MHADA की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग जिसमे 2600 अफोर्डेबल घरों को मार्च 2023 में बिक्री के लिए तैयार कर दिया जायेगा  MHADA इस प्रोजेक्ट में स्विमिंग पूल gym क्लब हाउस योगा सेंटर आदि जैसी एमेनिटीज देगा कुछ कॉमन एरिया में सोलर पैनल भी लगाए जायेंगे और 20 प्रतिशत पार्किंग EVs के लिए रिज़र्व होगी और अधिक डिटेल्स डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से पढ़  सकते हैं https://bit.ly/3JvFcOv

3 Greater Noida New residential plots scheme
ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी ने 186 रेजिडेंशियल प्लॉट्स की नयी स्कीम लांच की है ये प्लॉट्स ग्रेटर नॉएडा सेक्टर Sector 2, Chi 3, Delta 2, Delta 3, Sigma 1, Sigma 2 और  Phi 3 में रहेंगे अधिकारीयों ने बताया है की इस स्कीम के अंतर्गत 162 square metre से  738 square metre तक के प्लाट दिए जायेंगे इस स्कीम को 20 जनवरी 2023 को लांच किया गया है और ये स्कीम की आखिरी डेट 3 फरबरी 2023 है रजिस्ट्रशन फीस की लास्ट डेट 07 फरबरी है और फाइनल डाक्यूमेंट्स जमा करने की लास्ट डेट 10  फरबरी है अधिकारीयों ने बताया है की जो भी इस स्कीम में भाग लेना चाहते हैं वो लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं , और अधिक जानकरी के लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया गया है https://bit.ly/3XHjFGD

Galgotias Infra to Invest 500 Crores in Uttar Pradesh
जैसा की हम आपको पिछले कई वीडियोस में बता चुके हैं की फरबरी में up ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट होने वाला है और इसके लिए देश विदेश से इन्वेस्टर्स उत्तर प्रदेश के नए नए प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं हाल ही में Galgotias Infra ने आने वाले 3 सालों में 500 करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट के लिए MOU sign किया है जिसमे वे वेयरहाउसिंग, होटल, हॉस्पिटल और हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएंगे इनके ये प्रोजेक्ट्स नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाली ऐरोसिटी में होंगे galgotias ग्रुप के CEO Dhruv Galgotia ने एक स्टेटमेंट में बताया की उनके ये प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन से लेकर कम्पलीशन तक 2200 से अधिक लोगों को डायरेक्ट रोजगार देगा और इस बारे में डिटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए आ डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक पर जा सकते हैं। https://bit.ly/3HA7NAw

5 Yamuna Expressway to be widened to 8 lanes
आप लोग जानते ही हैं की यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र कितनी तेजी से डेवलप हो रहा है एयरपोर्ट बन रहा है फिल्म सिटी बन रही है ऐरोसिटी बन रही है फिनटेक सिटी बन रही है हैरिटेज सिटी बन रही है और भी बहुत सरे प्रोएक्ट्स डेवलप हो रहे है ऐसे में इस क्षेत्र में ट्रैफिक भी बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की तरफ से मंगलवार को जानकारी मिली है की यमुना एक्सप्रेसवे को जल्दी ही 8 लाइन चौड़ा किया जायेगा आपको पता ही होगा की वर्तमान में यमुना एक्सप्रेसवे 6 लाइन चौड़ा है.

यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया की जब यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ था, "उस वक्त इसकी अधिकतम परिचालन क्षमता 32,000 वाहन प्रतिदिन निर्धारित की गई थी। जो अब पूरी हो चुकी है। लिहाजा, यमुना एक्सप्रेसवे का विस्तार छह लेन से बढ़ाकर आठ लेन करने का फैसला लिया गया है।" यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ एक इंटरचेंज के माध्यम से जोड़ा जाएगा

उन्होंने बताया की जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाकर देगी। इसके विस्तार का पूरा खर्च जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को ही उठाना है।" उन्होंने आगे कहा इसमें कुछ सिक्युरिटी फीचर भी बढ़ाये जायेंगे, और जानकारी आपको डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से मिल जाएगी https://bit.ly/3HBhAqg


महाकाल की नगरी में रियल स्टेट को लगे पंख
जहाँ भी देखो आज के समय में प्रॉपर्टी के रेट बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में महाकाल की नगरी उज्जैन से खबर आयी है उज्जैन में आलम यह है कि अब महाकाल मंदिर क्षेत्र के आसपास की प्रॉपर्टी दो से पांच गुना तक महंगी हो गई है. वहां उद्योग, होटल, रेस्टोरेंट, कॉलेज, अस्पताल खोलने के लिए निवेशक सक्रिय हैं, वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी उज्जैन की ब्रांडिंग होने की संभावना है. मंदिर के आसपास मुख्य मार्ग से लगी प्रॉपर्टी खरीदने को तो कुछ निवेशक 10 गुना तक कीमत चुकाने को तैयार हैं प्रॉपर्टी डीलर्स का कहना है कि महाकाल मंदिर के बाद महाकाल लोक ने उज्जैन की प्रसिद्धी को चार चांद लगा दिए हैं. https://bit.ly/3HCezWy

Budget 2023: रियल्टी क्षेत्र को राहत की काफी उम्मीदें 
Finance Minister Nirmala Sitharaman 1 फरबरी को budget 2023 के प्रस्तुत करेंगे बताया जा रहा है की रियल एस्टेट क्षेत्र को इस बजट में काफी राहत मिलने की उम्मीद है सभी के लिए आवास को बढ़ावा देने के सरकार के एजेंडे और बढ़ती दरों को देखते हुए, आगामी बजट में घर खरीदारों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस) की घोषणा किए जाने की काफी संभावना है जो डेवलपर अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं उनके लिए भी काफी रियायतें मिलने की उम्मीद है और डिटेल्स डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं। https://bit.ly/3wx7nF1

2022 में घरों की खरीद-बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, नौ साल में 36 फीसदी तक बढ़ी डिमांड
कोविड महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर ऑफिस और इस तरह के वर्क स्पेस की डिमांग काफी कम हो गई थी, लेकिन अब अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही फिर से इन लीजिंग साइट्स की डिमांड बढ़ने लगी है। एस्टेट एजेंसी, आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक के मुताबिक, 2022 में घरों की बिक्री नौ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है भारत मे मुख्य 8 शहरों में ऑफिस लीजिंग 36 फीसदी बढ़ी है।

DLF Group plans to launch new housing project in Gurgaon
र‍ियल्‍टी सेक्‍टर में 2022 में र‍िकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. यही कारण है क‍ि मकानों की कीमत भी प‍िछले कुछ सालों के मुकाबले बढ़ गई हैं. इस बीच कई नए प्रोजेक्‍ट भी लॉन्‍च हुए हैं. रियल्टी सेक्‍टर की द‍िग्‍गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd.) का अगले महीने गुरुग्राम में प्रीमियम हाउस‍िंग प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च होगा ग्रुप के अधिकारीयों ने बताया है की इस हाउस‍िंग प्रोजेक्‍ट में करीब 1,100 अपार्टमेंट बनाने की उम्मीद है उन्होंने और भी जानकारी दी है आप पूरी रिपोर्ट डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं। https://bit.ly/3kDxMhs

10 गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगी 3.5 किमी लम्बी हवाई पट्टी 
उत्तर प्रदेश में बन रहे 594 किलोमीटर लंबे ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) ने इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी एक प्रगति रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें बताया गया है कि, एक्सप्रेसवे का 84.11ः क्‍लीयरिंग और ग्रबिंग कार्य और 7.3ः निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह पूरा कार्य अपने तय समय के अनुसार चल रहा है। इसमें 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनेगी। यहां पर वायुसेना के सी-17 परिवहन विमान से लेकर एसयू-30 एमकेआई जगुआर और मिराज 2000 जैसे फाइटर जेट्स आसानी से लैंड कर सकेंगे।


और इसी के साथ आज का वीडियो यहीं समाप्त कर रहे हैं उम्मीद है की ये वीडियो आपको बहुत पसंद आया होगा बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करके जाएँ मिलेंगे अगले वीडियो मैं अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 






No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.