Real Estate News #2
#1 हेलीपोर्ट इन नॉएडा
नॉएडा अथॉरिटी ने नॉएडा में हेलीपोर्ट बनाने दूसरी बार टेंडर जारी किया है जिसके लिए चार कंपनियां आयीं हैं प्री बिड बैठक में डिटेल्ड डिस्कशन के बाद कंपनियों को अपने सुझाव और समस्या ऑनलाइन जमा करने को कहा है 12 जनवरी को इसके लिए फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी जिसमे सबसे कम खर्च में तक़नीकी रूप से दक्ष कंपनी को निर्माण कार्य सौंप दिया जायेगा।
#2 Institutional और कमर्शियल प्लॉट्स स्कीम yeida
अगले वर्ष फरबरी में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ग्लोबल इन्वेस्टर्स summit होने वाला है इसके देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने Institutional और कमर्शियल प्लॉट्स की स्कीम लांच कर दी है और इनका आवंटन e ऑक्शन के द्वारा किया जायेगा अधिकारीयों ने बताया है की सेक्टर 22a में कमर्शियल प्लॉट्स की स्कीम लांच की है इसमें 112, 124, और 140 स्क्वायर मीटर के 3 प्लॉट्स होंगे और इनका रिजर्व प्राइस 2 करोड़ 37 लाख से 2 करोड़ 96 लाख रूपये तक है और इसके लिए 25 जनवरी को e ऑक्शन होगा इसके अलावा सेक्टर 18, 20 और 22e में 6 Institutional प्लॉट्स की स्कीम लांच की है।
#3 Plots near jewar airport
जो भी लोग जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट लेना चाहते हैं और पिछली स्कीम में नहीं ले पाए हैं तो उनके लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी आने वाले वर्ष में 2000 नए रेजिडेंशियल प्लॉट्स की स्कीम लांच करने जा रहा है और ये प्लॉट्स Yeida सेक्टर 22D में होंगे इस बार इस योजना में 90 से लेकर 200 स्क्वायर मीटर के प्लॉट्स शामिल किये जायेंगे इस योजना के लिए प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है
#4 Yeida में शामिल होंगे बुलंदशहर और खुर्जा के गांव
नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट ) के लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग कार्गो हब बनाने के लिए खुर्जा और बुलंदशहर के 55 गाँवो को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जोड़ा जायेगा तीनो प्राधिकरण की सहमति के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है अभी आप मेरे बायीं तरफ 55 गाँवो की लिस्ट देख सकते हैं और कमेंट में जरूर बता सकते हैं की इनमे आपका गांव है या नहीं।
#5 M3M in Noida
M3M ने 2400 करोड़ रूपये खर्च कर नॉएडा प्राधिकरण से e ऑक्शन में भूखंड लेकर नॉएडा में प्रवेश कर दिया है M3M अभी तक गुडगाँव में ही सीमित था लेकिन नॉएडा के साथ साथ इन्होने पानीपत में भी एंट्री की है और वहां भी जल्दी ही M3M के प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे , M3M ने नॉएडा सेक्टर 94 में लगभग 13 एकड़ जमीन खरीदी है जिसमे 40 प्रतिशत पर रेजिडेंशियल और 60 प्रतिशत जमीन पर कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाया जायेगा।
#6 Godrej New Project in Gurgaon
Godrej Properties गुडगाँव में एक नयी रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग बनाने जा रहा है और इसके लिए गोदरेज ने लगभग 3000 करोड़ रूपये खर्च कर 14.27 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट बताया जा रहा है की गोदरेज प्रॉपर्टीज का यह प्रोजेक्ट उनके बड़े डेवलपमेंट में से एक होगा। https://bit.ly/3PQz3gJ
#7 About 70% of Gurugram's guesthouses are illegal
गवर्नमेंट द्वारा किये गए एक सर्वे से पता चला है की गुडगाँव में 2000 से ज्यादा guesthouses गैर कानूनी रूप से बने हुए है और इनमे से कुछ guesthouses तो ऐसी लैंड पर बने हुए हैं जिसपर कोर्ट द्वारा स्टे लगा हुआ है यह सितम्बर 2022 में हुए सर्वे में पता चला और इनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है। https://bit.ly/3WAwBOd
#8 Aaryan Infrabuild to buy 7400 square yards land in Ahamdabad
Ahamdabad के बिल्डर Aaryan Infrabuild ने हाल ही में एक डील की है और जल्दी ही अहमदाबाद में वो एक नया प्रोजेक्ट लाने वाले हैं reliable sources से पता चला है की यह डील लगभग 200 करोड़ रूपये में फाइनल हुई है CREDAI Ahmedabad के प्रेसिडेंट ने बताया है की अहमदाबाद एक फास्टेस्ट ग्रोइंग मेट्रो सिटी है https://bit.ly/3YI96nI
#9 Haryana RERA penalises five builders in Gurugram
हाल ही में Haryana RERA ने लेट डिलीवरी देने के कारण पांच बिल्डरों को penalises किया है और दंड के रूप 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है हम यहाँ किसी बिल्डर का नाम तो नहीं बताएँगे लेकिन इस न्यूज़ के ऑफिसियल सोर्स आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जायेंगे जहाँ से आप इन बिल्डरों के नाम जान सकते हैं जिनके ऊपर ये जुरमाना लगाया गया है https://bit.ly/3GdLWhz
#10 Rajasthan RERA begins to grant exemption certificates
राजस्थान रेरा ने बिल्डर्स को exemption certificates देना शुरू कर दिया है
और इसी के साथ हम आज का blog post यहीं समाप्त कर रहे हैं आशा है की आपको बहुत पसंद आया होगा और लाइक शेयर भी आपने कर दिया होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट कर सकते हैं अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
इस blog में हमने टॉप 10 रियल एस्टेट की ख़बरों के बारे में बताया गया है सभी खबरों के source निचे दिए गए हैं आप यहाँ से डिटेल्स देख सकते हैं
No comments: