Real Estate News - Housing prices, Venus Group, Yeida Draw, County Group
नमस्कार मेरा नाम पंकज भारद्वाज है और PROPMAN पर आपका बहुत बहुत स्वागत है आज से हम इस ब्लॉग पर एक नयी सीरीज स्टार्ट कर रहे हैं जिसमे आपको देश और दुनिया की रियल एस्टेट से जुडी हुई सभी खबरे मिलेंगे और आज इस सीरीज का ये पहला ब्लॉग पोस्ट है और यह ब्लॉग हर शनिवार साम 5 बजे आएगा जिसमे पुरे हफ्ते ही ख़बरें होंगी तो चलिए अब ज्यादा समय को ख़राब नहीं करते हैं और एक बार नजर डालते हैं आज की ख़बरों पर।
#1 Housing prices may increase 6-10% Next Year
आने वाले वित्तीय वर्ष में हाउसिंग प्राइस 6 से 10 परसेंट तक बढ़ सकते हैं क्योकि raw material, labour और land cost के रेटों में बढ़ोतरी हुई है CRISIL के द्वारा दी गयी रिपोर्ट में ये बदलाव 6 शहरों Mumbai Metropolitan Region, NCR , Bengaluru, Pune, Hyderabad, और Kolkata में होने के चांस हैं https://bit.ly/3V1aRJx
#2 Venus Group to develop 5 lakh square feet commercial space in GIFT City
Venus Group जल्दी ही Gift सिटी (जोकि गाँधीनगर गुजरात में है ) में 5 लाख स्क्वायर फ़ीट का कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने जा रहा है और इसके लिए गिफ्ट सिटी के Managing Director द्वारा Venus Group के चेयरमैन को अल्लोत्मेंट लेटर भी हैंडओवर कर दिया है https://bit.ly/3YuIJl6
#3 RPS-06/2022 Yeida Residential Plots Scheme 2022
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को RPS-06/2022 Yeida Residential Plots Scheme 2022 का लकी ड्रा भी खोल दिया गया है जिसके लिए 87000 लोगों ने आवेदन किया था और कुल 477 प्लॉट्स का आवंटन होना है। इसके लिए आप सम्बंधित लिस्ट यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
#4 Realty firm County Group bought 28 acres in Noida
Realty firm County Group ने हाल ही में नॉएडा में luxury housing project बनाने के लिए 28 एकड़ जमीन खरीदी है। https://bit.ly/3V2yCko
#5 Netherland will develop Multi Sports Centers in UP
17 December को उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है की नेथरलैंड उत्तर प्रदेश में मल्टी स्पोर्ट्स सेंटर्स बनाएगा और इसके लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव मौर्य ने स्पोर्ट्स नेटवर्किंग के साथ 600 करोड़ रूपये का mou किया
#6 Keystone Realtors to jointly develop a project in Mahim, Mumbai
Keystone Realtors ने BSE filling में बताया की वो Raj Doshi Exports के साथ मिलकर Mahim Mumbai में 6,067.96 sq meters जमीन पर एक प्रोजेक्ट बनाने जा रहे हैं और इस प्रोजेक्ट को 2023 में लांच होने की उम्मीद है।
#7 $1-billion MOU Signed
UP investor summit को चलते हुए नॉएडा अथॉरिटी ने डाटा सेंटर बनाने के लिए Singapore SLG Capital के साथ $1- billion का MOU sign किया है इसकी जानकारी नॉएडा अथॉरिटी की सीईओ ने ट्विटर के माध्यम से दी है। https://bit.ly/3I3Xaa7
#8 Trump Tower in India
US Based कंपनी The Trump ने एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया की वे आने वाले वर्षों में पुरे भारत में मुंबई based पार्टनर के साथ मिलकर 3 - 5 नए प्रोजेक्ट बनाने जा रहे हैं और इनका पहला प्रोजेक्ट अगले साल लांच भी हो जायेगा https://bit.ly/3PEZsOt
#9 Penalty of Rs 1.77 crore
UP RERA ने section 38/63 of the RERA Act के द्वारा 13 बिल्डरों पर आदेश का पालन न करने पर 1.77 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है और उनको compliance report और जुरमाना राशि 30 दिनों के भीतर भुगतान करने को कहा है https://bit.ly/3Veaprx
#10 Bajaj family buys five luxury flats in Mumbai
और दोस्तों आज की जो हमारी लास्ट खबर है वो आ रही है बजाज फॅमिली की तरफ से आपको बता दें की बजाज फॅमिली ने मुंबई में Raheja Vivarea के टावर E में पांच लक्ज़री फ्लैट्स ख़रीदे हैं और पांचो फ्लैट्स की फेसिंग iconic Arabian sea की तरफ है https://bit.ly/3YQD8Wu
और इसी के साथ हम आज का ब्लॉग पोस्ट यहीं समाप्त कर रहे हैं आशा है की आपको बहुत पसंद आया होगा और लाइक शेयर भी आपने कर दिया होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट कर सकते हैं अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
No comments: